कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा : घमंडिया गठबंधन भाषायी और क्षेत्रीय विवाद का षड्यंत्र रचकर देश का वातावरण बिगाड़ने पर आमादा है , राष्ट्रभक्त जनता ऐसी घिनौनी सोच को इतिहास के कूड़ेदान में डाल देगी
रायपुर। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) सांसद दयानिधि मारन के उस बयान को शर्मनाक व विभाजनकारी मानसिकता का परिचायक बताया है जिसमें मारन ने उत्तरप्रदेश व बिहार के हिन्दीभाषी लोगों को तमिलनाडु में सड़क और टॉयलेट साफ करने वाला कहकर अपमानित किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह बयान कांग्रेसनीत घमंडिया गठबंधन की देशवासियों के प्रति घिनौनी सोच को प्रदर्शित करता है और इसके लिए कांग्रेस समेत आई.एन.डी.आई. अलायंस के नेताओं को पूरे देश से नि:शर्त क्षमायाचना करनी चाहिए।