केन्द्रीय बजट पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बुद्धिजीवियों से की परिचर्चा, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बुद्धिजीवियों को गिनाई केन्द्रीय बजट की उपलब्धियां

केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट 2050 पर परिचर्चा करने के लिहाज से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का आज बिलासपुर नगर आगमन हुआ उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर बजट पर भारत सरकार का पक्ष रखा होटल ग्रैंड अम्बा में आयोजित बुद्धिजीवी और व्यापारी संघ से मुलाकात कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भारत सरकार द्वारा पारित बजट 2025 की विशेषताओं का उल्लेख किया भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में श्री प्रेम शुक्ला ने बताया कि यह बजट भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए आधारभूत संरचना के रूप में लिया गया है मोदी सरकार की 2014 से 2025 तक इस ग्यारह वर्षों के गवर्नेस के मूल में इण्डिया फर्स्ट की अवधारणा रही है पहले भारत और भारत माता के सपूतों की चिंता करना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योजना में समाज का अंतिम व्यक्ति केन्द्र में है।

उन्होंने देश की 80% आबादी के चूल्हों तक राशन पहुंचाने की मिसाल कायम किया इस बजट में एक ओर मध्यमवर्गीय लोगों को आयकर में बारह लाख पचास हजार तक के स्लैब में छूट देकर बड़ी राहत देने का काम किया है वहीं गरीब वंचित लोगों के शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा और आवास की भी चिंता की गई है gyan हमारे बजट का प्रमुख सूत्र है इसमें गरीब युवा अन्नदाता और नारी को मूल में रखा गया है अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि नरेन्द्र मोदी के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में 28% लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर आए हैं और जिसका लाभ केवल गरीबों को ही नहीं अपितु देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है उनकी क्रय शक्ति से देश के उद्यमी व्यवसाई व्यापारीयों को सीधा लाभ हुआ है पिछले कांग्रेस की कार्यकाल में जब एक अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जी देश का कमान संभाल रहे थे तब हमारी अर्थव्यवस्था को विश्व ने फ्रेजाईल फ़ाइल में रखा हुआ था यानि दुनिया की सबसे खराब अर्थव्यवस्था आज मोदी जी ने 12 लाख करोड़ रुपए की कैपिटल स्पेनडिचर का प्रावधान करके अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं ।

बुद्धिजीवी व्यापारी सम्मेलन में प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख अमित चिमनानी पूर्व सांसद लखन साहू पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल दीपक सिंह अरुण सिंह चौहान गुलशन ऋषि जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया श्याम पाठक हरीश केडिया अनिल सलूजा धनराज सलूजा नवदीप अरोड़ा सोहेल हक संजय मित्तल राकेश मिश्रा विष्णु सोनी अमित अग्रवाल जितेंद्र सोनी अमरजीत दुआ कमल सोनी मनीष पूजा नितिन छाबड़ा सहित व्यापारी वकील डॉक्टर चार्टर्ड अकाउंटेंट साहित्यकार वर्ग के लोग शामिल थे।

More From Author

खूंटाघाट पहाड़ी क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

जनजातीय बजट 46 प्रतिशत बढ़ाया गया है इससे छत्तीसगढ़ को बड़ा लाभ होगा : प्रेम शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।