

मटन बेचने वाले ने पशुपालक के घर में बंधे 15 नग भेड़ चुरा लिए। हिर्री थाना क्षेत्र के पेंड्रीडीह में रहने वाले दिलीप कुमार पाल के घर का दरवाजा खोलकर 30 अक्टूबर की तड़के तीन नग भेड़ और 12 नग भेड़ी कोई चोर चुरा ले गया। पुलिस शिकायत दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि चिल्हाटी में मटन दुकान चलाने वाला चोरी के भेड़ काट कर बेच रहे हैं। पुलिस ने चिल्हाटी में रहने वाले साबिर खान और तालापारा में रहने वाले मनीष पटेल को थाने बुलाकर पूछताछ की। दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 30 अक्टूबर को भेड़ बकरी चुराने की बात स्वीकार की। इन लोगों ने भेड़ भेड़ी चोरी कर मटन बेचने वालों के पास बेच दिया था मटन बेचने वाले वाहिद खान और रईस खान ने भी उन्हें बेचकर रकम खा पी लिया था। आरोपियों के पास से केवल ₹3000 और मटन काटने का चापड़ मिला है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की भी पुलिस पता तलाश कर रही थी। उसी क्रम में पुलिस के हाथ वाहिद खान निवासी चिल्हाटी और रईस खान लगे हैं।
