

अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त लेखक , समीक्षक व द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट डॉ संजय अनंत जी , मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के आमंत्रण पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देर रात ,मुख्यमंत्री निवास रायपुर में उन से सौजन्य भेंट की
इस अवसर पर जशपुर राजवंश के कुलदीपक व घर वापसी कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक कुंवर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी उपस्थित थे ।
डॉ संजय अनंत जी ने इस बैठक में मुख्यमंत्री जी को सनातन संस्कृति के वैश्वीकरण की जानकारी दी एवं हिन्दी के वैश्विक प्रसार प्रचार के विषय में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और विदेशी शक्तियों के प्रभाव पर अपने शोध कार्य की संक्षिप्त जानकारी मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत की ।
कुछ गोपनीय विषय पर भी मुख्यमंत्री जी से गंभीर चर्चा हुई।
श्री साय जी ने अतिशीघ्र पुनः वार्तालाप हेतु समय देने का आश्वासन दिया है , जिस से डॉ संजय अनंत जी के अनुभव और उनके अध्ययन का लाभ छत्तीसगढ़ को मिल सके ।
इस बैठक में , डॉ संजय अनंत द्वारा अपनी कुछ महत्वपूर्ण कृतियां मुख्यमंत्री महोदय को सप्रेम भेंट की गई ।
