
आकाश मिश्रा

बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव संपन्न : आशीर्वाद पैनल का पलड़ा भारी

अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सचिव सहित कुल 6 पदाधिकारियों के भाग्य हुआ फैसला,87.74% हुई वोटिंग,कुल 563 में 494 पत्रकारों ने किए वोट..

बिलासपुर। शुक्रवार को आयोजित बिलासपुर प्रेस क्लब का द्विवार्षिक चुनाव बड़े ही उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में पत्रकार सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिष्ठित इस चुनाव में 6 पदों के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में थे। मतगणना पूरी होने के बाद आए नतीजों में आशीर्वाद पैनल को बढ़त मिली, जबकि विकास पैनल ने भी महत्वपूर्ण पदों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

चुनाव परिणाम एक नज़र में

कार्यकारिणी सदस्य
विकास पैनल के कैलाश यादव ने 249 वोट पाकर आशीर्वाद पैनल के संतोष मिश्रा (229 वोट) को 20 वोटों से हराया।
सहसचिव

आशीर्वाद पैनल के रमेश राजपूत ने 306 वोट पाकर विकास पैनल के हरिकिशन गंगवानी (169 वोट) को 137 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी।
कोषाध्यक्ष
आशीर्वाद पैनल के लोकेश बाघमारे ने 261 वोट पाकर विकास पैनल के विजय क्रांति तिवारी (219 वोट) को 42 वोटों से मात दी।
सचिव

त्रिकोणीय मुकाबले में विकास पैनल के संदीप करिहार 232 वोट पाकर विजयी रहे। आशीर्वाद पैनल के रवि शुक्ला को 214 वोट मिले, जबकि निर्दलीय मोहम्मद इसराइल को 33 वोट हासिल हुए। इस पद पर संदीप परिहार मात्र 18 वोटों से जीते।
उपाध्यक्ष

आशीर्वाद पैनल के गोपीनाथ डे ने 263 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। विकास पैनल के दिलीप अग्रवाल को 172 और निर्दलीय रमन किरण को 43 वोट मिले।
दिलीप यादव बने बिलासपुर प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष

अध्यक्ष पद का मुकाबला एक तरफ़ा रहा। आशीर्वाद पैनल के दिलीप यादव को 277 वोट मिले । उनके मुकाबले विकास पैनल के अजीत मिश्रा 191 वोट ही हासिल कर पाए । निर्दलीय अशरफ मेमन को तो मात्र 6 वोट मिले । इस श्रेणी में 13 वोट रिजेक्ट हुए। इस तरह दिलीप यादव 86 वोट से बिलासपुर प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष बन गए हैं।
इन नतीजों में आशीर्वाद पैनल ने अध्यक्ष सहसचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष जैसे अहम पदों पर जीत हासिल की, जबकि विकास पैनल के खाते में सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद आए। कुल मिलाकर मुकाबला बेहद कड़ा रहा और सदस्य पत्रकारों की भारी भागीदारी ने चुनाव को खास बना दिया।
