बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्री ले सकेंगे मसाज की सुविधा, लंबी यात्रा की थकान से मिलेगी राहत

बिलासपुर:- 30 अगस्त 2025

रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशनों में क्रमिक एवं चरणबद्ध तरीके से यात्रियों को नित नई सुविधा उपलव्ध कराई जा रही है । इसी संदर्भ में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यात्रा के दौरान स्टेशन पर यात्रियों की थकान दूर करने तथा उन्हें आराम की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर स्टेशन के गेट नं 01 के पास मशीनीकृत अत्याधुनिक मसाज लाउंज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | इस मशीनीकृत अत्याधुनिक मसाज लाउंज सुविधा का विधिवत शुभारंभ आज मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस भारतीयन द्वारा किया गया। विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया यह लाउंज यात्रियों को अपनी प्रतीक्षा अवधि का सदुपयोग करने का अवसर देगी । यहाँ आकर यात्री अपने यात्रा के तनाव को दूर कर तरोताज़ा महसूस कर सकेंगे । इस पहल का उद्देश्य यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है और उन्हें आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। यात्री बेहद किफायती दर पर इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसके माध्यम से यात्रियों को न केवल शारीरिक थकान से राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें ताजगी और ऊर्जा का भी अनुभव होगा। वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया - रेल प्रशासन का सदैव प्रयास रहा है कि यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक बनाया जाए। यह सुविधा दैनिक यात्री और लंबे सफर करने वालों दोनों के लिए एक लोकप्रिय उपहार सिद्ध होगी। हम सभी यात्रियों से अपेक्षा करते हैं कि वे इस नई सुविधा का लाभ उठाएंगे और अपने समय का सदुपयोग कर एक ताजगी भरा अनुभव प्राप्त करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!