एटीएम में ब्लैक टेप चिपका कर 6000 रु चुराने वाले दो नौजवान पकड़े गए

देवरी खुर्द निवासी गेंदराम आंचल 30 नवंबर की रात 9:00 बजे पावर हाउस स्थित एटीएम में ₹6000 निकालने गया। प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके मोबाइल पर विड्रॉल का मैसेज तो आ गया लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले। इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई। पुलिस और बैंक के द्वारा जब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो पाया गया कि दो अज्ञात व्यक्ति पेटीएम मशीन के शटर में प्लास्टिक का काले कलर का पट्टी लगाकर ₹6000 चोरी कर रहे हैं। जिसकी रिपोर्ट बैंक अधिकारी द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी।

ACCU के साथ मिलकर तोरवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। यह तलाश दीपक बरेठ और मोनू कुमार चौहान की गिरफ्तारी के साथ पूरी हुई। इन लोगों के पास से पुलिस ने 4600 बरामद किए हैं। शेष ₹1400 इन लोगों ने खर्च कर डाले थे। टिकरापारा मन्नू चौक निवासी 18 वर्षीय दीपक बरेठ और मूलतः धनबाद झारखंड और वर्तमान में मन्नू चौक में रहने वाले 19 वर्षीय मोनू कुमार चौहान को धोखाधड़ी कर एटीएम से ₹6000 चुराने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!