जब जी भर गया तो प्रेमिका की उसके ही प्रेमी ने कत्ल कर उसे दफना दिया। युवती का कसूर सिर्फ इतना ही था कि वह उसे दरिंदे को पहचान नहीं पाई थी और उससे बेइंतहा मोहब्बत करती थी। उसका कसूर यह भी था कि वह ऐसे दरिंदे के साथ विवाह करना चाहती थी। दिल दहला देना यह वाला यह मामला कोरबा का है, जहां लापता युवती की तलाश उस वक्त पूरी हुई जब उसके ही प्रेमी ने समर्पण किया।

क्या है पूरा मामला

बांगो क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा विश्वकर्मा की 29 वर्षीय बेटी संतोषी विश्वकर्मा 28 सितंबर को रोज की तरह सिलाई सीखने घर से निकली थी और फिर घर नहीं लौटी। पूरे घर वाले परेशान थे कि कुछ दिनों बाद ही बेटी के मोबाइल से कॉल आया। दूसरी ओर से कॉल करने वाले ने कहा कि अगर बेटी को जिंदा देखना चाहते हो तो 15 लाख रुपए फिरौती दो। घबराकर कृष्णा विश्वकर्मा पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि संतोषी का पाली तानाखार निवासी 31 वर्षीय सोनू लाल साहू के साथ प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल ट्रेसिंग की तो संतोषी और सोनू के लोकेशन भी एक ही मिले। पुलिस ने सोनू की तलाश शुरू की लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा।

इधर 2 महीने तक पुलिस से लुकते छिपते आखिरकार सोनू भी थक गया। इसके बाद आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया । जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपियों की रिमांड ली और फिर पूछताछ में सोनू ने पूरी वारदात का खुलासा किया।

सोनू ने बताया कि उसका संतोषी से 5- 6 सालों से प्रेम प्रसंग था। इधर हाल में संतोषी उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि सोनू उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। इसलिए पूरी योजना बनाकर सोनू 28 सितंबर को संतोषी से मिलने गया, जिसे वह अपने साथ पाली तानाखार ले गया। कुछ दिनों तक दोनों साथ रहे । जब सोनू का दिल भर गया तो उसने संतोषी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
संतोषी की हत्या तो कर दी लेकिन सोनू को लगा कि वह अकेले लाश को ठिकाने नहीं लग पाएगा, इसलिए उसने अपने दोस्त को बुलाया, जिसने अपने अन्य तीन दोस्तों को भी बुला लिया।

पांचो ने मिलकर शव को जंगल में ले जाकर दफना दिया। उन्हें लगा कि जब संतोषी मर ही गई है तो क्यों ना इससे कुछ पैसे कमा लिए जाए, इसलिए उन्होंने संतोषी की मोबाइल से ही उसके पिता को कॉल कर फिरौती मांगी। लेकिन इसी बीच पुलिस सक्रिय हो गई तो सारे आरोपी फरार हो गए। अब मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने अपहरण और हत्या के आरोप में प्रेमी सोनू लाल साहू, संदीप भोई, वीरेंद्र भोई, सुरेंद्र भोई और जीवा को गिरफ्तार किया है ।
सच तो है कि सोनू लाल साहू ने केवल संतोषी का ही नहीं बल्कि उसके भरोसे का भी कत्ल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!