मल्हार चौकी पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी के पास से 5 लीटर से अधिक शराब जप्त की, जिसकी कीमत 2320 रुपए है। जिले को नशा मुक्त करने के लिए मल्हार पुलिस भी ऑपरेशन निजात चला रही है। इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि मल्हार तालाब के पास आरोपी बिनोरी थाना पचपेड़ी निवासी 48 वर्षीय नीलकंठ महिलांगे अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस रेड में उसके पास से 29 पौवा देसी प्लेन शराब बरामद किया गया। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5.220 लीटर शराब जप्त कर लिया है।