

बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवक शत्रुघन कृष्ण दास देशी गाय के गोबर से दिया बना कर लोगों को इस दीपावली पर्यावरण को आध्यात्मिकता से रोशन करें गौसैवक गोपाल कृष्ण ने बताया कि बिलासपुर गौसेवा धाम में बीमार एक्सिडेंट गौवंशो कि सेवा कर रहे गौसेवक गौवंश को धार्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उपयोगी व लाभप्रद बताने के लिए गाय के गोबर से धूप अगरबत्ती व पूजन हवन के लिए गोकाष्ठ ओपले दिया आदि बना कर गौवंश महत्व को बता रहे हैं गोमय वस्ते लक्ष्मी गाय के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है

जिस घर में गोबर लेपन व कंडे का धूप जलता है उस घर कि अध्यात्मिक उर्जा व वातावर्ण पवित्र , पर्यावरण शुद्ध होता है। गौसेवाक सभी समाग्री सेवा शुल्क पर उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें भी धूप अगरबत्ती दिया हवन काष्ट बिलासपुर गौसेवा धाम में प्राप्त करें आओ इस दिपावली पर इको फ्रेंडली दिया जला कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से श्रेष्ठ
समाग्री के आय से बीमार एक्सिडेंट गौवंशो के उपचार व भोजन सेवा को समर्पित होगा लोगों को गौसेवा गौसंवर्धन से जुड़े कि मुहिम में साथ चले।

