यूनुस मेमन
रत्नपुर , एम एल ई के तहत जिला शिक्षण एवम प्रशिक्षण संस्थान डाइट जांजगीर मे कक्षा पहली से आठवीं तक के पुस्तकों में हिंदी की कथा, कहानियों का छत्तीसगढ़ी अनुवाद संभाग स्तरीय टीम द्वारा किया गया। जिसमें भाषा बहू भाषण शिक्षण के अंतर्गत ऐसी अनुवादित पुस्तकों के माध्यम से बच्चों के अधिगम को सुगम बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमे प्रथम चरण पूर्ण हो गया है। डाइट प्रभारी प्राचार्य बी पी साहू द्वारा व भाषा नोडल प्रभारी नेहरू लाल प्रधान की उपस्थिति में अनुवादकों का सम्मान किया गया। इस कड़ी में बिलासपुर जिले के कोटा विकास खण्ड से प्रधान पाठक शुकदेव प्रसाद कश्यप एवम् शिक्षक रोशन कुमार दुबे को अनुवादक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डाइट जांजगीर से परसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पिछले सत्र से पाठ्य पुस्तकों में आ चुका है। इस अवसर पर डाइट जांजगीर के सर्व एस के राठौर, एम आर चंद्रा श्रीमती कल्याणी बोस, पी के शर्मा उपस्थित रहे। कोटा विकास खण्ड के शिक्षकों के सम्मानित होने पर यहां के शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टांडे एवम् अधिकारी व तमाम शिक्षको ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों को बधाई दी है।