

विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस शहर के भीतर और सीमांत क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है ।इसी क्रम में चक्कर भाटा एयरपोर्ट के पास तिराहा में एसएसटी टीम गठित किया गया है जिनके द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जांच के दौरान गुरुवार को एक मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों को रोक कर जांच करने पर उनके पास से 6.5 लाख रुपए नगद बरामद हुए। दोनों ही व्यक्ति इस रुपए के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद एसएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए मामला चकरभाठा थाना के सुपुर्द कर दिया।
