भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बिलासपुर से विधायक पद के उम्मीदवार अमर अग्रवाल का चौथा नामांकन पत्र अंतिम दिन सोमवार को जमा किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा नियुक्त प्रस्तावक अमरजीत सिंह दुआ द्वारा कलेक्टोरेट बिलासपुर पहुंच कर अनुभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को फॉर्म जमा किया गया। इस मौके पर अमर अग्रवाल जी के निर्वाचन अभिकर्ता अनिल दुआ भी मौजूद थे।
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने सोमवार को ऋषि कॉलोनी, आदर्श नगर, टिकरापारा, माता-भांचा तालाब, अटल आवास, कंसा चौक तथा मेडिकल काम्प्लेक्स में जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में कमल निशान पर वोट देने का आग्रह किया। श्री अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, जमीनों के सीमांकन, नामांतरण से लेकर कोयला, रेत का अवैध परिवहन एवं खनन में भ्रष्ट्राचार खतरे से उपर हो गया है। पटवारी से लेकर मंत्री तक का रेकेट भरोसे की सरकार के नाम पर आम जनता को झांसा देने का काम कर रहा है। इसमें लिप्त कई आई.ए.एस. ऑफिसर जेल की सलाखों के पीछे हैं, जमानत भी नही हो पा रही है, मुख्यमंत्री ऐसे लोगों के संरक्षक बने रहे। पिछले एक वर्ष से जेल के अंदर से सरकार के निर्णय लिये जाते रहे। इस प्रकार का शर्मनाक घटनाक्रम किसी अन्य राज्य में नही हुआ। विधवा निराश्रितों को तीन.तीन महीने पेंशन नहीं मिल रहा है। जरूरतमंदों के सामने हाथ फैलाने को मजबूर हैं।
मझवापारा, वार्ड क्र0 12 में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कहा विधायक ने 5 वर्षों में पूरी तरह से शहर की उपेक्षा की, उन्हें जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। राज्य की भूपेश सरकार ने शहर विकास के लिए कोई अनुदान नही दिया। शिलान्यास का एक पत्थर भी पाँच वर्षों मे शहर मे नहीं रखा गया। यहाँ के जनप्रतिनिधि केवल फोटोबाजी में सबसे आगे रहे, 2018 मे सरकार बनने के कुछ ही दिनों में कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेस के विधायक से किनारा कर लिया। काँग्रेस के विधायक अपने कार्यकाल के दौरान जनता का दुख दूर करने की बजाय खुद को शोषित पीड़ित बताते हुए घूमते रहे। शहर मे चल रहे मोदी सरकार की अनुपम भेंट स्मार्ट सिटी से हो रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने मे भी वे तत्पर दिखे। बिलासपुर की जनता ने 5 साल काँग्रेस को लेकिन बदले कांग्रेस में बिलासा नगरी की पावन धरा को अपराधपुर में बदल दिया। निजात कार्यक्रम वसूली अभियान का बन गया हैं, नशाखोरों पर प्रशासन का कोई लगाम नहीं है, परिणामस्वरूप शांतप्रिय बिलासपुर में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन चाकूबाजी की घटना ना हो। जुआरी, शराबी और सटोरिए, सूदखोर, कोल माफिया, ड्रग माफिया, रेतमाफ़िया और न जाने भांति-भांति के असामाजिक कार्यो के दलाल पुलिस के वेन्डर और एजेंट बनकर घूम रहे है, अनेक पुलिस वाले लेवी की रकम सरकार तक भेजना बताते है, ऐसा नही करने पर नौकरी जाने, तबादले का प्रकोप झेलना पड़ता है। भाजपा काल मे अपराधियो को सत्ता और अधिकारियों का संरक्षण नही था। कांग्रेस राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। बिलासपुर की जनता इस बात को जान चुकी है कि नौटंकीबाज जनप्रतिनिधियों से शहर का भला नही हो सकता। श्री अग्रवाल ने आमजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि तीन दिसम्बर को प्रदेश मे भाजपा कि सरकार बनने जा रही है, जनता की सभी समस्याओं का निराकरण होगा।
स्व सुमन शुक्ला जी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद स्व॰ मदन लाल शुक्ला जी की धर्म पत्नी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आशीष शुक्ला एवं भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमेन मनीष शुक्ला की माताजी श्रीमती सुमन शुक्ला के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अमर अग्रवाल ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।