
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–10.9.22

पखांजूर—
आदिवासी छात्र युवा संगठन (ASYU) द्वारा शासकीय वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजुर में बीए, बीएससी,बीकॉम में 50-50 सीट की वृद्धि करने एवं एमए राजनीति विज्ञान विषय खोलने की मांग को लेकर कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचनालय के नाम पखांजुर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी, महामंत्री विनोद कुमेटी, गीता कोरेटी, संगठन प्रभारी निखलेश नाग ने कहा कि कोयलीबेड़ा ब्लाक में एकमात्र कॉलेज पखांजुर में है यहां पढ़ाई करने वालो छात्रों की संख्या काफी अधिक है।एक मात्र कॉलेज होने के कारण रेगुलर पढ़ाई करने के लिए सीट की कमी होने के वजह से क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं को प्रवेश से वंचित हो जाते है या प्राइवेट कॉलेज करना पड़ता है।अंदरूनी ग्रामीणों क्षेत्रों के विद्यार्थीयो को आर्थिक कमी के चलते आगे की पढ़ाई शहर में करने में असंभव होती हैं।अगर पखांजुर महाविद्यालय में सीट वृद्धि होती है तो क्षेत्र के छात्र छात्राओं दूरदराज जाने की जरुरत नहीं होगी और वह अपने ही क्षेत्र में पढ़ाई कर सकेंगे जिसमें उनकी पढ़ाई में होनी वाली खर्च भी ज्यादा नही होगा ।
आगे कहा कि पखांजुर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के लिए एमए राजनीति विज्ञान विषय खोला जाए ताकि आगे की पढ़ाई में कोई बाधा ना हो ।
आदिवासी छात्र युवा संगठन द्वारा उक्त मांग जल्द पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही।
ज्ञापन सौंपते समय निम्न पदाधिकारी मौजूद थे:-अध्यक्ष राजेश नुरूटी, महामंत्री विनोद कुमेटी,महामंत्री गीता दुग्गा,संगठन प्रभारी निखलेश नाग,मीडिया प्रभारी,काजल पोया,पिंकी कुमेटी,रुखनी जुर्री, ब्यूटी बड़ाई, शारदा राय,मनीष मंडल,नितसा किस्पोट्टा,सरिता पददा,सुनीता कोवाची,कमलेश वड्डे,रोशनी एक्का,अंजना तिर्की,संजू मण्डावी,अजित उसेण्डी ,कृष्णा उसेण्डी,जयलाल आँचला,दिनेश दुग्गा आदि उपस्थित थे।
