

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने रेलवे यात्रियों को निशाना बनाने वाले मोबाइल लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और पहले से लूटे गए 6 अन्य मोबाइल, कुल 7 मोबाइल जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है, बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं –
- प्रवीण कुमार यादव (20 वर्ष), निवासी शांति विहार कॉलोनी, महमंद थाना तोरवा
- अखिलेश दास (21 वर्ष), निवासी हेमू नगर, थाना तोरवा
- अंकुश ललपुरे (21 वर्ष), निवासी हेमू नगर, थाना तोरवा
- निकेश यादव (20 वर्ष), निवासी शंकर नगर, यादव मोहल्ला, थाना तोरवा
वारदात का तरीका
आरोपी ट्रेन के आउटर पर धीरे होती गाड़ियों को निशाना बनाते थे। ट्रेन के दरवाजे पर खड़े यात्रियों के हाथ में डंडा मारते, जिससे मोबाइल नीचे गिर जाता और मौका पाकर आरोपी उसे लूटकर फरार हो जाते।
ताज़ा मामला
24 सितंबर को पश्चिम बंगाल निवासी मेहंदी हसन अपने मोबाइल पर ट्रेन में खड़ा होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर आउटर पर आरोपियों ने उनके हाथ में डंडा मारकर मोबाइल गिरा दिया और लूट लिया। शिकायत पर थाना तोरवा में अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना और सतत् तलाश के बाद चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और अन्य 6 मोबाइल जब्त किए।
फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
