

जिला निर्वाचन की एफ एस टी टीम और सिरगिट्टी पुलिस ने नया बस स्टैंड तिफरा में जांच अभियान चलाया। यहां बस में भारी मात्रा में लोड हो रहे साड़ी मिलने पर बन्नाक चौक सिरगिट्टी निवासी रामखेलावन के खिलाफ कार्रवाई की गई। उसके पास से दो मंडलों में कुल 285 नग साड़ी मिले, जिसकी कीमत 2 लाख 28,000 रु है ।रामखेलावन कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया जिस कारण से साड़ियां जप्त कर ली गई।

एक दिन पहले इसी तरह पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम जोंधरा बॉर्डर में जांच के दौरान झारखंड के वाहन क्रमांक jh 09 ax 7715 से लगभग 3.6 किलोग्राम सोने और चांदी की जेवरात मिले थे, जिनकी कीमत ₹2 लाख 30000 है । व्यक्ति द्वारा वैध दस्तावेज नहीं पेश करने पर एसएसटी टीम और पुलिस द्वारा जेवरात जप्त कर लिए गए थे।
