
यूनुस मेमन

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर जाली-बेलतरा के पास बीती रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम गृह में सुरक्षित रखवाया गया है। मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन और मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है।
