
कैलाश यादव





अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा ने व्यापारी संघ , जूना बिलासपुर के साथ मिलकर रविवार को महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सिंधी धर्मशाला गांधी चौक में आयोजित इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, कैंसर रोग विशेषज्ञ ,टीबी चेस्ट, फिजियोथैरेपी और दंत रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवा दी। बड़ी संख्या में पहुंची मरीजों ने जांच के बाद परामर्श प्राप्त किया।

आमतौर पर देखा जाता है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह होती है। परिवार के सभी सदस्यों की सेहत की फिक्र करने वाली महिलाएं अपनी सेहत को लेकर ही ज्यादा ध्यान नहीं देती, खासकर निम्न आय वर्ग की महिलाओं में यह आदत पाई जाती है, जिसे देखते हुए लायंस क्लब ऊर्जा और व्यापारी संघ जूना बिलासपुर द्वारा रविवार को केवल महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। लायंस क्लब ऊर्जा के पदाधिकारी ने बताया कि उनका उद्देश्य ही अधिक से अधिक लोगों की सेवा करना है। बड़ी संख्या में आसपास और स्लम एरिया की महिलाएं जांच के लिए पहुंची । कुछ महिलाओं को आगे की जांच और इलाज के लिए अस्पताल आने कहा गया है।

