खुटाघाट साइकिल स्टैंड में पर्ची मांगने पर बदमाशों ने स्टैंड कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, पचपेड़ी पुलिस ने लाखों रुपए के अवैध पटाखे पकड़े

यूनुस मेमन

अंचल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक खूंटाघाट बांध के नजारे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं । यही दो बदमाशो में बटन दार चाकू से हमला कर दिया। घटना 4 अक्टूबर की है। यहां स्थित साइकिल स्टैंड में तैनात धीरज कश्यप अपनी ड्यूटी पर था। उसी समय दो व्यक्ति स्टैंड से जबरन एक मोटरसाइकिल ले जाने लगे। जब धीरज कश्यप ने उनसे स्टैंड की पर्ची मांगी तो पर्ची मांगने की बात पर गुस्सा दिखाते हुए दोनों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी ।बदमाशों ने बटन दार चाकू से धीरज कश्यप के सीने पर प्रहार किया और भाग खड़े हुए । जिसकी शिकायत उसके पिता ने रतनपुर थाने में की। पुलिस ने मुखबिर के जरिए पता किया तो जानकारी हुई कि आरोपी चकरभाठा क्षेत्र के विकास नगर के रहने वाले हैं । पुलिस की टीम ने दबिश देकर विकास नगर चकरभाठा में रहने वाले किशोर सारथी और अमन रजक को गिरफ्तार किया, जिनके पास से बटन दार चाकू भी बरामद हुआ है ।पुलिस ने उनके खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।

वहीँ पचपेड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से ले जाये जा रहे लाखों रुपए के पटाखे जप्त किए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पिकअप में कुरकुरे , मिक्चर के बीच में अवैध रूप से पटाखा भरकर बलोदा बाजार से ग्राम जोधरा के रास्ते कोरबा जा रहा है। सूचना पाने पर पुलिस की टीम ने ग्राम जोंधरा के बाजार चौक मेन रोड में उस पिकअप को रोका और उसकी तलाशी ली तो आरोपी चंद्रकांत गेंदले के कब्जे से 10 कार्टून के अंदर विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद हुए , जिसकी कीमत 3 लाख 78 हजार 598 रुपए है । आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे इसलिए पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए पटाखा जप्त कर बलौदा थाना क्षेत्र के बहनमुड़ी, पेन गांव निवासी चंद्रकांत गेंदले को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!