


पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध जुआ सट्टा शराब जैसे सामाजिक कुरीति पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस थाना फास्टरपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह (भा.पु. से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस. आर. घृतलहरे के निर्देशानुसार थाना प्रभारी फास्टरपुर द्वारा मुंगेली एवं जिला कबीरधाम के सरहद ग्राम बीजातराई में लगाये गये चेक पोस्ट बेरियर में वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान दिनांक 04.10.2023 के रात्रि खैरा-श्वेतगंगा तरफ से आ रहे मो0सा0 सवार युवक नाकाबंदी करते पुलिस पार्टी को देखकर वापस खैरा श्वेतगंगा तरफ भागने लगे जिन्हे मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मी दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़े और पकड़े गये मो0सा0 क. CG 10 AP 8840 को चेक करने पर मो0सा0 में सवार वाहन चालक रमेश जोशी पिता जोहन जोशी उम्र 26 वर्ष एवं पीछे बैठे विशाल रात्रे पिता कलेश रात्रे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ठेलका नवागांव थाना फास्टरपुर एक बोरी के अन्दर 180 मि.ली. वाली 170 नग कांच के सीलबंद शीशियों में भरी देशी सादा शराब कुल 30.600 बल्क लीटर कीमती 13,600 रूपये एवं शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन बजाज पल्सर मो०सा० क. CG 10 AP 8840 कीमती 1,60,000 रूपये, जुमला कीमती 1,73,600 रूपये सयुक्त रूप से जप्त कर मौके पर देहाती नालसी पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना वापसी पर नंबरी अपराध क. 121/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुंगेली के न्यायालय में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर एवं प्रधान आरक्षक तारेलाल कश्यप, आरक्षक पृथ्वीसिंह राजपूत, सावंत शर्मा, रवि श्रीवास, एवं पुलिस मित्र हरिश बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।
