

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तखतपुर यादव समाज के द्वारा भव्य रैली का आयोजन रखा गया चुकी 2 वर्षों में कोरोना काल की वजह से ऐसे भव्य आयोजन यादव समाज के द्वारा नहीं रखा गया था इस लिए इस बार समाज के युवा महिला और सभी वर्गों में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा था पार्षद लक्ष्मी यादव ने बताया कि समाज की रैली का शुभारंभ टिकरी पारा स्थित यादव भवन से होते हुए कन्या शाला चौक बग्गा मार्केट होते हुए पुराना बस स्टैंड बस स्टैंड बजरंग चौक नया बस स्टैंड से होते हुए यादव भवन में समापन किया गया कार्यक्रम में बिलासपुर से महापौर रामशरण यादव महापौर बिलासपुर लक्ष्मी यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द पूर्व पार्षद शैलेंद्र यादव ने यादव समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया

महापौर रामशरण यादव ने तखतपुर यादव समाज के सभी युवा महिला और समाज के सभी गणमान्य नागरिकों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दिए और यादव समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में समाज के युवा वर्ग को प्रेरित करने की बात कही पार्षद लक्ष्मी यादव ने युवाओं से आह्वान किया की सभी एकजुट होकर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लेकर जाएं व समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और छात्र-छात्राओं की मदद करके उन्हें आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक रूप से समृद्धि बनाने की दिशा में लेकर जाएं पूर्व पार्षद शैलेंद्र यादव ने भी समाज के हर वर्ग को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बधाई व शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर कार्यक्रम में तखतपुर यादव समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ यादव अजय यादव लक्ष्मी नारायण यादव विजय यादव संतोष यादव शिव यादव और भारी सख्या में समाज के प्रबुध्धजन व युवाओ कीउपस्थित रही

