19 अगस्त को बिलासपुर के श्री राम क्लॉथ मार्केट में मौजूद पांच दुकानों में घुसकर चोरी करने और उसके बाद भी पुलिस को चुनौती देते हुए अग्रसेन चौक और तेलीपारा में 10 दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लगातार एक के बाद एक छत के रास्ते से टिन काटकर दुकान में प्रवेश करने और केवल नगद रकम चुराने के मामले में पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस को यह यकीन हो गया कि चोरी की इन घटनाओ के पीछे कबीरधाम के चोरों की भूमिका है। अलग-अलग दुकानों से लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने टीम बनाकर मुखबिर को भी आरोपी के घर के आसपास तैनात किया।
इधर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लोकेश श्रीवास अपने साथी शिवा चंद्रावंशी के साथ अपने घर के आसपास दिखाई दे रहा है। इसके बाद पुलिस ने रेड कर गायत्री मंदिर के पास कवर्धा में रहने वाले 23 वर्षीय शिवा सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने लोकेश के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी शिव के पास से पुलिस ने एक नग सोने का कड़ा, दो नग सोने का चैन, दो नग सोने की अंगूठी, एक नग कान की बाली, एक नग चांदी की बिस्कुट, ₹21000 नगद, महिंद्रा थार मिलकर कुल 23 लाख रुपए की सामग्री बरामद की गई है। पुलिस मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास की तलाश कर रही है जिसके पास से अन्य सामग्री बरामद होने की उम्मीद की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य, एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक भावेश शेण्डे, अजहर उद्दीन, आरक्षक सोनू पाल, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह, एसीसीयू से सहायक उपनिरीक्षक शोभनाथ यादव, आरक्षक तरुण केशरवानी, सत्या पाटले, तदबीर पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।