गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी के मद्दे नजर पुलिस ने शांति समिति की बैठक की थी, लेकिन तखतपुर चंडी चौक देवांगन मोहल्ला में रहने वाला राहुल धुरी रावण भाटा मैदान के पास अपने कमर में लोहे का चापड़ बांधकर घूम रहा था और आम लोगों में भय उत्पन्न कर रहा था । सूचना पाकर तखतपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उसके पास से हथियार जप्त कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की।
इधर सिटी कोतवाली बिलासपुर पुलिस ने 20 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को कबीरधाम से गिरफ्तार किया है। वन अधिनियम के मामले में कवर्धा वार्ड क्रमांक एक विद्यालय के पास रहने वाला करिया पिछले 20 सालों से फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे कबीरधाम से गिरफ्तार किया है।
इधर बिलासपुर तोरवा पुलिस ने सट्टा पट्टी के जरिए सट्टा खिलाने के आरोप में बुधवारी बाजार के पास से अनूप विश्वास को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 910 रुपए और सट्टा पट्टी बरामद हुआ है।