


गुरुमुखी के लिपिकार धन धन श्री गुरु अंगद देव जी का पावन प्रकाश पूरब गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद मे बडे श्रध्दा एवम उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

गुरुमुखी के लिपिकार धन धन श्री गुरु अंगद देव जी का पावन प्रकाश पर्व बहुत श्रध्दा एवम उत्साह के साथ गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर मे मनाया जा रहा है , धन धन श्री गुरु अंगद देव जी के पावन प्रकाश पर्व को मुख रखकर गुरुमत ज्ञान सोसाइटी एवम पंथ प्रचार समिति द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के सहयोग से विगत तीन दिनो से विशेष दीवान सजाकर समुह साध संगत के साथ मिलकर अनेक धार्मिक आयोजन रखे गये जिसमे समाज के विभिन्न उम्र के बच्चो के लिए गुरुमुखी कंठ , ड्राइंग कांपीटिशन, धन धन श्री गुरु अंगद देव जी के स्वरुप विषय पर शबद गायन कंपटीशन, गुरुमुखी 26 अक्षरी पर क्रास वर्ल्ड कार्यक्रम, धन धन श्री गुरु अंगद देव के जीवन पर सवाल जवाब कंपटीशन, धन धन श्री गुरु अंगद देव जी के जीवन पर आधारित साखी पर लेक्चर कार्यक्रम पंजाबी समाज की बिलासपुर कि विभिन्न महिला संस्थाओ द्वारा धन धन श्री गुरु अंगद देव जी के प्रकाश पूरब पर आधारित शबद गायन किया गया जिसमे गुरुमत ज्ञान समिति , स्त्री सत्संग समिति , खालसा सुखमनी समिति गोंडपारा , श्री सुखमनख सर्कल दयालबंद बिलासपुर, आदर्श पंजाबी महिला संस्था दयालबंद बिलासपुर, हम चाकर गोविंद के तारबाहर बिलासपुर अमृत वेला ग्रुप, 27 खोली महिला संस्था बिलासपुर द्वारा अमृत मयी किर्तन शबद गायन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सचप्रीत कौर एवम हरप्रीत कौर द्वारा किया गया पुरे कार्यक्रम मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह वडला जी का विशेष मार्ग दर्शन और सहयोग रहा। समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया ।

गुरुमुखी के लिपिकार धन श्री अंगद देव जी पावन प्रकाश पूरब को मुख रखकर विशेष दीवान गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर सजाया जा रहा है जिसमे सुबह के एव शाम के विशेष दीवान मे राजनांदगांव से पधारे भाई साहब भाई भूपेन्दर सिंह जी किर्तन से समुह साध संगत को निहाल किया करेंगे उपरंत गुरु का अटूट लंगर वरताया जावेगा ।
सभी कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम मे हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगीयो को गुरुमत ज्ञान समिति एवम पंथ प्रचार समिति द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के सहयोग से सम्मानित किया गया एवम सर्टिफिकेट दिया गया।


गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद की प्रबंधक कमेटी ने समुह साध संगत और समाज की विभिन्न समिति के सहयोग के साथ प्रकाश पूरब मनाया कार्यक्रम मे समाज की समुह साध संगत अपने परिवार बच्चो के साथ बढ चढ कर पहुँच रहे है।
कार्यक्रम मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर की पुरी कमेटी के साथ गुरुमत ज्ञान समिति की अध्यक्ष रश्मीत कौर इच्छपुरानी, निशू होरा , नवनीत कौर, पुजा कौर, रानी होरा , जसबीर कौर, श्वेता छाबडा, कमलजीत कौर , अरविंदर कौर एवम संस्था के अन्य सभी सदस्यो का विशेष सहयोग रहा ।