गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व पर सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा में सजेगा विशेष दीवान

सतगुरु नानक प्रागटया मिटी धू न्द जाग चानन होया
धन धन साहेब श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी का 555 वाँ प्रकाश पूरब बड़ी धूमधाम से सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा में मनाया जा रहा है ।
जिसमे विशेष रूप से भाई साहब भाई जसपाल सिंह जी ( दिल्ली वाले ) , भाई गुरुदेव सिंह जी ( हाज़िरी रागी जत्था दरबार साहेब ) , भाई महिपाल सिंह जी ( हेड ग्रंथि , गोंडपारा ) , भाई शरनजीत सिंह जी ( हज़ूरी रागी गुरुद्वारा गोंडपाड़ा) , द्वारा कीर्तन कर सिख संगत को निहाल करेंगे ।
13 नवंबर को श्री गुरुद्वारा दयालबंद से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जिसमे बिलासपुर के समूह नानक नाम लेवा संगत ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया विशेष आकर्षण श्री गुरुद्वारा करतारपुर गुरुद्वारे की झांकी सजाई गई जो सभी बिलासपुर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा ,बच्चो द्वारा गतका का प्रदर्शन किया गया ।
कल सेंट्रल गुरुद्वारे में विशेष दीवान सुबह 9:30 से सजाया जाएगा जिसकी समाप्ति दोपहर 2 बजे होगी तत्पश्चात गुरु घर का अटुट लंगर बरताया जाएगा ।
शाम 7 बजे से रात 12:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमे पंथ के महान कीर्तनियों द्वारा कीर्तन राही संगता को निहाल करेंगे ।


इस दिन सिम्स हॉस्पिटल रोड पे वॉलेट पार्किंग की विशेष व्यवस्था रखी गई है जिसमे चार पहिया वाहनों की पार्किंग किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा न्यास ट्रस्ट के मेम्बर व अन्य बड़े ही उत्साह के साथ लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!