अंतरजिला शराब तस्कर पर गिरी फास्टरपुर पुलिस की गाज, अवैध शराब एवं वाहन सहित की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध जुआ सट्टा शराब जैसे सामाजिक कुरीति पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना फास्टपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह (भा.पु. से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस. आर. घृतलहरे के निर्देशानुसार थाना प्रभारी फास्टरपुर द्वारा मुंगेली एवं जिला कबीरधाम के सरहद ग्राम बीजातराई में लगाये गये चेक पोस्ट बेरियर में वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान बुधवार रात्रि मुंगेली तरफ से आ रहे मो०सा० सवार युवक नाकाबंदी करते पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुंगेली तरफ भागने लगे, जिन्हे मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मी दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़े और पकड़े गये मो०सा० क. CG 09 H 5746 को चेक करने पर मो0सा0 में सवार वाहन चालक अनिल चन्द्राकर पिता चैतराम चन्द्राकर उम्र 35 वर्ष एवं पीछे बैठे उसके छोटा भाई छन्नु उर्फ सन्नु चन्द्राकर पिता चैतराम चन्द्राकर उम्र 20 वर्ष निवासी नवागांव मुसऊ थाना कुण्डा, जिला कबीरधाम छ.ग. एक कपड़ा के थैला (राजश्री गुटखा वाला) के अन्दर 180 मि.ली. वाली 140 नग कांच के सीलबंद शीशियों में भरी देशी सादा शराब कुल 25.200 बल्क लीटर कीमती 11,200 रूपये एवं शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन बजाज प्लेटिना मो0सा0 क. CG09 H 5746 कीमती 25,000 रूपये, जुमला कीमती 36,200 रूपये सयुक्त रूप से जप्त कर मौके पर देहाती नालसी पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुंगेली के न्यायालय में पेश किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर एवं प्रधान आरक्षक रामफल साहू, आरक्षक संजय पात्रे, फागुराम गोस्वामी, रवि श्रीवास, अजय रावत की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!