
यूनुस मेमन

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज दिनांक 13.9.2023 को महाविद्यालय में नवप्रवेशित बी. ए.,बी.कॉम. बी.एससी.प्रथम वर्ष एवं डी सी ए के छात्र-छात्राओं को उन्मुखीकरण कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त संचालित ग्रन्थालय, खेल तथा अन्य गतिविधियों संबंधी जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य डॉक्टर ए. के.लहरे जी एवम् वरिष्ठ प्राध्यापक जनों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन किया, पश्चात डॉ राजकुमार सचदेव ने आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया।प्राचार्य डॉ. ए. के. लहरे जी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का महामाया महाविद्यालय में स्वागत किया और उन्हें अच्छे विद्यार्थी के रूप में अपना विकास करने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ चंदना मित्रा ने महाविद्यालय की गुणवत्ता हेतु किए जा रहे प्रयास एवम् विद्यार्थियों का उसमें सहयोग की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात अनुशासन, एंटी रैगिंग, तथा आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा समिति के संयोजक प्रोफेसर के. एस .पूसाम ने संबंधित विषयों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। महाविद्यालय के ग्रंथपाल श्री अंकुल गुप्ता जी ने ग्रंथालय के नियमों, पुस्तकों की उपलब्धता, ऑनलाइन पाठ्य सामग्री की उपलब्धता की जानकारी दी।डॉ. राजेश राय ने केंद्र एवम् राज्य शासन की विभिन्न छात्रवृतियों की जानकारी, डॉ जया चावला ने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप एवं करियर गाइडेंस और महाविद्यालय की वेबसाइट की जानकारी,तत्पश्चात महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना,रेड क्रॉस, रेड रिबन के प्रभारी प्राध्यापक देवलाल उईके ने व्यक्तित्व विकास की योजनाओं से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को आग्रह किया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के इंडोर एवं आउटडोर खेलों की जानकारी विद्यार्थियों को। डॉ. राजेश राय ने विज्ञान संकाय संचालन की एवं विद्यार्थियों की साहित्यिक, सांस्कृतिक और अन्य कलाओं की क्षमता के विकास हेतु जानकारी प्रभारी डॉ.श्रद्धा दुबे ने प्रदान की। डॉ.राजकुमार सचदेव ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “सृजन” के प्रकाशन उसमें शामिल होने वाली कविता , प्रेरक प्रसंग,आलेख तैयार करने के लिए विद्यार्थी जनों से आग्रह किया, उन्होंने महाविद्यालय परिसर को नशा मुक्त करने, पर्यावरण संरक्षित करने, उर्जा संरक्षण एवम् स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए विद्यार्थियों से आग्रह किया। महाविद्यालय के नेशनल रिसोर्स सेंटर की जानकारी प्राध्यापक अर्पणा गौतम ने दी।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक अर्चना गढ़वाल, डॉ के आनंद कौशिक एवम् प्राध्यापक एन पी त्यागी, श्रीमती शिल्पा यादव की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अर्पणा गौतम ने एवम् तकनीकी सहयोग प्राध्यापक शिव शंकर पाण्डेय ने किया। इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। कुछ विद्यार्थियों ने इस आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और संकल्प किया कि वह अपने व्यक्तित्व को प्राध्यापक जनों के मार्गदर्शन से बेहतर विकसित करेंगे।

