

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रकाश वर्मा पिता स्व. लक्ष्मी वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी कतियापारा, संतोषी मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 सितंबर 2025 की रात लगभग 8:30 बजे आरोपी प्रकाश वर्मा ने प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे मां-बहन की गालियां दीं और धारदार चाकू से उसके बाएं हाथ की भुजा पर चोट पहुंचाई।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 74 बीएनएस एवं 08 पाक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार मिलने पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कतियापारा क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस ने साफ किया है कि नाबालिगों और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ एवं अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
