प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 103 वे संस्करण में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का जिक्र किया था। इसके पश्चात देश में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, इसी के तहत आज मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत मल्हार में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, प्रदेश सदस्य रामनारायण भारद्वाज, जिला मंत्री एस कुमार मनहर, मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहू, महामंत्री रंजीत सिंह ठाकुर , उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल राय लोकनाथ बंजारे सभी ने पातालेश्वर भगवान की प्रांगण से एक-एक चुटकी मिट्टी कलश में अर्पण किया।
कार्यक्रम का शुरुआत पातालेश्वर मंदिर से की गई। प्रत्येक घर में जाकर तुलसी चौरा की मिट्टी नगर पंचायत की माता बहनों ने अपनी घर की मिट्टी लाकर उसे कलश में रखा, मां डिंडेश्वरी के मंदिर तक जाकर वहां भी मां डिंडेश्वरी की भूमि से मिट्टी कलश में डाला गया। यह कार्यक्रम भारतीय अखंडता का प्रतीक है। शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक चुटकी मिट्टी कलश में एकत्रित की जा रही है ।देश के कोने-कोने से मिट्टी इकट्ठा करके राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास कलश वाटिका का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप पांडे राजकुमार वर्मा जगत शिव कुमार एवं सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति इकट्ठा हुए