वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगी भारी मात्रा में साड़ियां और अन्य कपड़े, पुलिस को शक है कि चुनाव में बांटने के लिए ले जाए जा रहे थे ये कपड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में रेवड़ी बांटे जाने के घोर विरोधी है और वे इसे लेकर चुनाव सुधार की कई बार पैरवी भी कर चुके हैं , लेकिन सच है तो यह है वर्तमान चुनाव में बिना कुछ बांटे काम नहीं बनता। चुनाव आते ही वोट के लिए नोट, तो कहीं शराब तो कहीं साड़ी बांटी जाती है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अभी से इस मुद्दे को लेकर सख्ती बरत रहा है। लगातार वाहनों और भंडारण की जांच की जा रही हैं। चेकिंग पॉइंट लगाकर भी वाहनों की जांच जारी है।

इसी क्रम में शुक्रवार को तखतपुर पुलिस द्वारा ग्राम मोढे मार्ग चोरहा नवागांव चौकी जूना पारा में चेकिंग पॉइंट लगाई गई थी, जहां आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम देवरहट की ओर से आ रही टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 12 ए एस 9822 में जांच के दौरान 149 नग साड़ी और 163 नग अन्य कपड़े मिले, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 60 हजार रुपए है। पुलिस को शक है कि चुनाव में बांटने के लिए ही यह कपड़े ले जाए जा रहे थे, पुलिस ने कपड़ों को जप्त करते हुए वाहन चालक लालपुर मुंगेली निवासी राजेश कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की है।

इसी तरह चोरहा नवागांव नाका स्थल में बिलासपुर से लोरमी की ओर जा रही स्विफ्ट कर क्रमांक सीजी 10 ए वाय 2701 में भरी 248 नग साड़ी भी पुलिस ने बरामद की, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है । पुलिस ने जूना बिलासपुर निवासी पवन मखीजा के पास से यह साड़ियां बरामद की। इस तरह चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ कुल 397 नग साड़ी और 163 नग अन्य कपड़े लगे, जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस को शक है कि यह कपड़े चुनाव के दौरान या फिर जन्मदिन के नाम पर बांटने की तैयारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!