इन दिनों चल रहे एशिया कप क्रिकेट मुकाबले में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में पुलिस ने राजकिशोर नगर निवासी सागर चेतवानी को पकड़ा है। पुलिस लगातार जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चला रही है, इसी क्रम में सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि राजकिशोर नगर में सागर चेतवानी नाम का सटोरिया ऑनलाइन खिलाड़ियों को जोड़कर सट्टा खिला रहा है। जिसके बाद बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी वनडे मैच में सट्टा खिलाते हुए सागर के ठिकाने पर पुलिस ने रेड किया, जहां उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से 16 मोबाइल, एक लैपटॉप, सैमसंग का एक टीवी, सेट टॉप बॉक्स ,2450 रुपए नगद, एक रिकॉर्डर, कैलकुलेटर आदि बरामद किया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब एक करोड रुपए का सट्टा पट्टी भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने सागर चेतवानी को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सरकण्डा. ए.सी.सी.यू. प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ यादव प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, विकास राम, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, बोघुराम कुम्हार, प्रशांत सिंह एवं थाना सरकण्डा से प्रधान आरक्षक विनोद यादव व आरक्षक विकास यादव, संजीव जांगडे, विवेक राय का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!