विदेश से महंगा गिफ्ट पाने की लालच में महिला ने गंवाए 1.82 लाख रुपये, साइबर थाने में की शिकायत

साइबर पुलिस द्वारा बार-बार सावधान करने के बावजूद पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगो के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में यूनाइटेड किंगडम से आये महंगे गिफ्ट को पाने की लालच में महिला ठगी का शिकार हो गई । एनटीपीसी सीपत के पास रहने वाली महिला हिना वानखेड़े के पास व्हाट्सएप कॉल आया था
कॉल करने वाले ने खुद को डीएचएल कूरियर का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसके पास इंग्लैंड से गिफ्ट आया है, जो मुंबई एयरपोर्ट में फंसा है, जिसे भेजने का कोरियर चार्ज, महंगा गिफ्ट होने के कारण कस्टम ड्यूटी लगेगा । फोन करने वाले ने अपनी गाड़ी खराब होने की बात कह कर महिला को झांसे में लिया और फिर महिला से 1 लाख 82 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार होने का एहसास होने के बाद हिना वानखेड़े ने इसकी शिकायत साइबर थाना में की है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस ने आम लोगों को आगाह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, बातचीत के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखकर वे ठगी से बच सकते हैं।

सोशल मीडिया पर अनजान मनभावक प्रोफाइल के झांसे में आने से बचें, सोच समझकर ही दोस्ती करें।

सोशल मीडिया पर बने अनजान दोस्तों को घर का पता, बैंक अकाउंट, आदि की जानकारी ना दें।

सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने के लिए किसी प्राइवेट जगह पर ना जाएं, सार्वजनिक स्थान पर ही मिलें।

सोशल मीडिया पर बना दोस्त यदि गिफ्ट भेज रहा हूं बोले तो तुरंत विश्वाश ना करें, गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए कोरियर चार्ज, कस्टम टैक्स आदि किसी भी कारण से पैसे ना दें।

सोशल मीडिया पर बने दोस्त यदि मिलने आ रहे हो तो सबसे पहले उनसे लाइव लोकेशन मांगे, इससे पता चल जाएगा कि ठग कहां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:47