
मो नासीर
हत्या कर फरार हो गए आरोपियों को पकड़ने में सकरी पुलिस को कामयाबी मिली है। 27 जनवरी को देवरी, सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग माखनलाल वस्त्रकार दिशा मैदान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दुर्गा पंडाल के पास ग्राम देवरी में रहने वाले मनोज तिवारी ,भावना तिवारी और रामचंद्र तिवारी ने उन पर रॉड और डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में माखनलाल वस्त्रकार के हाथ, पैर ,सिर कान और घुटने में गंभीर चोटें आई थी ।जिनका इलाज पहले सिम्स में किया गया।
फिर निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान 3 फरवरी को माखनलाल वस्त्रकार की मौत हो गई। उनकी मौत के तुरंत बाद मामले में हत्या की धारा जोड़कर आरोपियों में से भावना तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शेष दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे। तब से पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के दोनों आरोपी मंगला बस्ती में घूमते देखे गए हैं। सूचना मिलते ही तुरंत घेराबंदी कर मनोज तिवारी और ताराचंद तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग पर हमला किया था। हमले के 5 दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
