भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने “भोजली माता” की पूजा अर्चना कर, प्रदेश के सुख समृद्धि एवं मानव समाज में आपसी प्रेम एवं अपनत्व की कामना की।
“भोजली विसर्जन” के लिए बड़ी संख्या में माताएं बहनें पारंपरिक परिधान में पहुंची थी। छोटी बच्चियों जो कतारबद्ध होकर गाजे बाजे के साथ गांव का भ्रमण करते हुए तालाब में भोजली विसर्जन किया सभी प्रबुद्ध जनों को भोजली भेंटकर सभी से आशीर्वाद लिए।