रतनपुर/ यूनुस मेमन
भ्रष्टाचार के लिए बदनाम लोकनिर्माण विभाग अपने काले कारनामों को छिपाने अपने बनाए गए सड़क में भ्रष्टाचार छिपाने दिन-रात लगा हुआ हैं।
जब सड़क बन रही थी तब ये उच्चाधिकारी अपनी ड्यूटी से नदारद थे। इसके पीछे क्या कारण है यह तो वही जाने।
अचानक राष्ट्रपति के रतनपुर आगमन की सूचना पर ये सक्रिय हो गए और अपनी ग़लती छिपाने दिखावे के लिए ठेकेदार को फटकार लगा रहे हैं।और आधी रात मे लीपा पोती कर डामरीकरण का खेल चल रहा है,
बिलासपुर जिले की धर्म नगरी कहे जाने वाले रतनपुर में सड़क निर्माण के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है | करोडो की लागत से बनने वाली सड़क बनने से पहले ही कई जगह उखड़ गई है।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इसकी सुध नहीं ली जा रही है। अचानक से महामहीम राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ के रतनपुर में आगमन हो रहा है। लोकनिर्माण विभाग के बड़े-बड़े अफसर रतनपुर पहुंच रहे हैं। गुणवत्ता हीन सड़कें उनके काले कारनामों की पोल खोल रही है। अधिकारी अपनी नाकामी छुपाने रोड के ठेकेदार को दिखावे के लिए फटकार लगा रहे हैं। उखड़ी हुए सड़क पर रात को लीपा पोती कर डामर की परत चढ़ाई जा रही है |जानकारों की माने तो रतनपुर के सड़क निर्माण में ठेकेदार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण किया जा रहा है जहां नई पुल लगानी है वहां पर पुरानी पुल लगा कर काम चलाया जा रहा है
रतनपुर कोटा मार्ग बने पुल टूट गया और आवा गमन पूरी तरह से बाधित रही | इससे सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ न्यायधानी बिलासपुर से महज ही 25 किलोमीटर की दूरी पर यह हाल है तो दूरस्थ अंचल या आदिवासी क्षेत्र में किस तरह से सड़क निर्माण में धांधली की जा रही होगी |
देखना होगा कि गुणवत्ता हैं निर्माण कर अपनी जेब भरने वाले ठेकेदार के ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग क्या कार्यवाही करता है या फिर ठेकेदार को अभय दान मिल जाएगा।