

बिलासपुर विधान सभा के लिए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,शहर विधायक शैलेष पांडेय,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ,राजेश यादव ,त्रिलोक चंद श्रीवास,सीमा पांडेय,त्रिवेणी भोई,ने आज अपना अपना फार्म जमा किया ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधान सभा चुनाव 2023 के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस नेताओं से आवेदन पत्र लिया जा रहा है , ब्लाक क्रमांक 01 ,02, 03 और 04 के अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू और मोती ठारवानी ने कांग्रेस भवन में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 5.00 बजे तक फार्म लिए ।
आज बिलासपुर विधानसभा के लिए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ,शहर विधायक शैलेष पांडेय,अमर बजाज,रेशम डाहरे और अविनाश हमने ने फार्म लिया या जमा किया।

बेलतरा विधान सभा से
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, रामशंकर श्रीवास,अनिल शुक्ला,सीमा सोनी, ने फार्म लिया है
जबकि फार्म जमा करने वालो में है शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव,त्रिलोकचंद श्रीवास अरपा बेसिन सदस्य आशा पांडेय,शिल्पी तिवारी,दीपांशु श्रीवास्तव,श्रीमती स्मृति त्रिलोकचंद श्रीवास,पिनाल उपवेजा,रामशंकर श्रीवास,अनिल शुक्ला,अमर बजाज, ने फार्म जमा किया है।
बिलासपुर से इन्होंने की है दावेदारी
17 अगस्त से 21 अगस्त तक बिलासपुर विधानसभा के लिए फार्म जमा करने वाले है शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,शहर विधायक शैलेष पांडेय,महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,हरमेन्द्र शुक्ला,तरु तिवारी,अरपा बेसिन प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे,सीमा पांडेय,कमल गुप्ता,शिवा मिश्रा,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,पूर्व महापौर राजेश पांडेय,सत्येंद्र तिवारी,त्रिलोचन्द श्रीवास,अमर बजाज,त्रिवेणी भोई,ने अब तक अपना अपना फार्म जमा किया है।

बेलतरा से यह है संभावित प्रत्याशी
बेलतरा विधानसभा के लिए 17 अगस्त से 21 अगस्त तक फार्म जमा करने वाले है शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव,अरपा बेसिन प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे, त्रिलोकचन्द श्रीवास,क्रांति साहू,शिल्पी तिवारी,दीपांशु श्रीवास्तव,त्रिलोचन्द श्रीवास,
पुनाराम कश्यप,तरु तिवारी, सन्तोष दुबे,राजेश यादव,चेतन दास मानिकपुरी,अजित सदन,प्रेम दास मानिकपुरी,श्याम कश्यप,अरपा बेसिन प्राधिकरण की सदस्या श्रीमती आशा पांडेय,चित्रलेखा कंस्कार, किरण तिवारी,राजेन्द्र यादव,अजय सिंह,रामशंकर श्रीवास,अनिल शुक्ला,स्मृति त्रिलोक श्रीवास, पिनाल उपवेजा, ने अपना अपना फार्म जमा किया है ।
22 अगस्त फार्म जमा करने का अंतिम दिवस है कांग्रेस भवन में चारो ब्लाक अध्यक्ष दोपहर 12.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ही फार्म जमा लेंगे।
