

बिलासपुर में सावन मास के सातवें सोमवार यानी आगामी 21 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रथम विशाल कांवर यात्रा को लेकर सर्व हिंदू समाज में गजब का उत्साह दिखाई पड़ रहा है। सावन के पवित्र महीने में देश भर में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग और सभी शिवालयों में पवित्र नदियों से जल लेकर भोलेनाथ के अभिषेक की परंपरा है। इसके लिए कांवर में जल लेकर पद यात्रा करते हुए शिव भक्त शिवालय पहुंचते हैं। हर वर्ष सावन मास में सनातनी अलग-अलग शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। विशेष कर इस महीने में देवघर स्थित बैजनाथ धाम में कावड़ यात्रा कर जलाभिषेक करने को परम पुण्य कार्य माना जाता है, लेकिन सबका सौभाग्य नहीं होता कि वे देवघर जाकर बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक कर सके। उन्हीं के लिए बिलासपुर में सर्व हिंदू समाज द्वारा आगामी सावन सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

इसकी तैयारी में आयोजक जुटे हुए है, तो वहीं इसमे समाज के अलग-अलग वर्गों का भी अभूतपूर्व सहयोग मिलता दिख रहा है। सोमवार 21 अगस्त सुबह 8:00 बजे तोरवा स्थित छठ घाट से कांवड़ यात्रा आरंभ होगी, जिसमें महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी शामिल होंगे ।आयोजकों का दावा है कि सोमवार को हजारों शिवभक्त गणवेश में कावड़ यात्रा में शामिल होंगे , जिसके लिए लगातार बैठक की जा रही है। इसी उद्देश्य से पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच द्वारा भी कांवड़ यात्रा आरंभ स्थल यानी छठ घाट की विशेष साफ सफाई की जा रही है। कावड़ यात्रा सोमवार सुबह 8:00 बजे आरंभ होगी, जहां घाट से अरपा नदी का जल लेकर कांवरिये गुरुनानक चौक , जगमाल चौक, दयालबंद, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, कोतवाली चौक, गोल बाजार, सदर बाजार , सिम्स चौक, देवकीनंदन चौक पुराना सरकंडा पुल होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक, नूतन चौक से नंदेश्वर महादेव मंदिर जोरा पारा सरकंडा पहुंचेंगे। जहां जल अभिषेक किया जाएगा।

रास्ते भर कांवरियों की सेवा के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। तोरवा आनंद चिल्ड्रन हॉस्पिटल के सामने शांता फाउंडेशन द्वारा कांवरियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही यहां सफाई के लिए डस्टबिन भी रखे जाएंगे ताकि पाउच, बोतल आदि डस्टबिन में डाले जा सके ।
कोतवाली चौक में केशव जी द्वारा कावड़ियों के लिए फ्रूटी आदि की व्यवस्था की जाएगी। बिलासपुर डीजे साउंड एसोसिएशन ने कावड़ यात्रा के लिए निशुल्क डीजे प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है। वही श्याम टेंट हाउस के संचालक हरीश शर्मा द्वारा जोरापारा स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर की निशुल्क साज सज्जा की जा रही है। गणेश स्टूडियो द्वारा निशुल्क ड्रोन और फोटोग्राफी सेवा प्रदान की जाएगी। पद यात्रियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस एवं चलित अस्पताल की व्यवस्था भी की जा रही है। जोरापारा नंदेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचने वाले करीब 1000 लोगों के लिए प्रसाद खिचड़ी की व्यवस्था उमेश दुबे और खीर की व्यवस्था डॉक्टर विनोद तिवारी द्वारा की जा रही है।
सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि वे पारंपरिक भगवा गणवेश में स्वनिर्मित कांवड़ के साथ छठ घाट पहुंचेंगे। वहीं पूरे यात्रा में धार्मिक अनुशासन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। कांवड़ यात्रा के विधि विधान का पालन करते हुए सनातन को मजबूत करने की अपील की गई है। बिलासपुर में पहली बार आयोजित हो रही विशाल कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक की जा रही है। गुरुवार को इस संबंध में जोरापारा नंदेश्वर महादेव मंदिर में बैठक हुई तो वहीं शुक्रवार को गणवेश तय करने पटेल भवन साईं धाम तोरवा में शाम को बैठक आयोजित है।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर में पहली बार निकल रही इस कांवड़ यात्रा का स्वागत रास्ते भर अलग-अलग संगठनों द्वारा किया जाएगा, जहां कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि इस कावड़ यात्रा में महिला एवं पुरुष दोनों ही शामिल होंगे। अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार वे नंगे पैर या फिर चप्पल या कैनवस अथवा कपड़े के जूते पहन सकते हैं। श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि वे किसी भी स्थिति में चमड़े के चप्पल या जूते पहनकर कावड़ यात्रा में सम्मिलित ना हो। वही नियमानुसार यह भी निर्देशित किया गया है कि रास्ते में किसी भी परिस्थिति में कांवर को भूमि पर ना रखें । बताया यह भी गया कि सभी कावड़ यात्री और श्रद्धालु सोमवार सुबह छठ घाट पहुंचेंगे, जहां अपने वाहन पार्किंग में रखकर वे कावड़ यात्रा में सम्मिलित होंगे। इन कांवड़ यात्रियों को वापस छठ घाट पहुंचाने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की गई है।
अनुमान है कि बिलासपुर के अलावा आसपास के क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में शिव भक्त इस कावड़ यात्रा में सम्मिलित होंगे। इस कावड़ यात्रा को स्मरणीय बनाने के लिए सर्व हिंदू समाज मन प्राण से जुटा हुआ है।
