

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का महापर्व भारत के कोने कोने में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय पर्व है इस राष्ट्रीय पर्व में मुख्यत: देश का झंडा तिरंगा का ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गाण व मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाया जाता है l
बिलासपुर जिले के ग्राम घुट्कु में अपने प्लांट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रवीण झा स्वयं ध्वजारोहण किए l इस अवसर पर प्रवीण झा के दोनों सुपुत्र सहित फील ग्रुप के ऑफिस एवं प्लांट के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे l

इस महापर्व के अवसर पर झंडा तोलन के साथ उपस्थित जन समुदाय के लिए प्रवीण झा के तरफ से दोपहर भोज की व्यवस्था की गई थी ।
इस अवसर पर श्री झा ने कहा कि आजादी हमें खून बहाकर और नजाने कितने लाल के बिछड़ने से मिली थी ये हम देशवासियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है जिसमें सारा हिन्दुस्तान इसको बड़े उत्साह और प्रेम से मनाता है, स्वतन्त्रता की इस खुशी में अपने आप को खोकर हमे उन लोगों को भी याद करना चाहिए जिन्होंने हमारी खुशी के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर दी।
