


देशभर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष की भांति इस बार भी हेमू नगर दुर्गा पंडाल मैदान में हेमू नगर कल्याण समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जहां हेमू नगर एवं कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य टी के गोइन, आर सी साह, मजूमदार जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जन गण मन गण के साथ सभी को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर तन्मय डे, स्वरूप, बंटी सिंह, राजीव तालुकदार, आर्गो मुखर्जी , अमित गांगुली , तपन दास, राजा गोस्वामी और कल्याण समिति हेमू नगर के सदस्य एवं वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


