चोरी और सीना जोरी करने वाली महिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पामगढ़ निवासी मंजू पाटले जिला अस्पताल में नर्स है और फिलहाल वह टिकरापारा में रहती है। उसी के साथ पाटलिपुत्र नगर राजकिशोर नगर में रहने वाली शरद चंद्र वर्मा की पत्नी भी काम करती थी और दोनों में अच्छी जान पहचान थी। 2022 में यह सभी रायपुर पिकनिक मनाने गए थे, जहां मंजू पाटले ने महिला की मुलाकात सतीश कुमार सोनवानी से कराते हुए बताया कि वह रायपुर मंत्रालय में अधिकारी है और वह मंत्रालय में उसकी नौकरी लगा सकता है । मंजू पाटले की बातों पर यकीन कर शरद चंद्र वर्मा की पत्नी ने सतीश सोनवानी के गूगल पे अकाउंट में करीब 4 लाख 60,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए ।काफी समय निकल जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो महिला ने मंजू से पैसे मांगे तो वह टालमटोल करने लगी। इधर सतीश सोनवानी से पैसे मांगने पर उसने महिला का नंबर ही ब्लॉक कर दिया। बाद में मंजू पाटले ने भी यही किया । जब मंजू से रुपये लौटाने कहा गया तो उसने धमकाते हुए कहा कि तुझे मरवा दूंगी और जो करना है कर ले। इसके बाद शरद चंद्र वर्मा की पत्नी ने सरकंडा थाने में मामला दर्ज कराया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपो को सही पाया और धोखाधड़ी के आरोप में मंजू पाटले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जल्द ही सतीश सोनवानी को भी गिरफ्तार कर सकती है।