गुरु विहार महिला सेवा सत्संग समूह” सरकंडा, द्वारा मनाया गया सावन उत्सव, प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओ में लिया हिस्सा

“गुरु विहार महिला सेवा सत्संग समूह” सरकंडा, बिलासपुर , छत्तीसगढ़
द्वारा सावन उत्सव पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। समूह की पूर्व अध्यक्ष शांति लकरा और वर्तमान अध्यक्ष सीमा शुक्ला जी के कुशल मार्गदर्शन में सचिव डॉ सुषमा पंड्या ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।
सावन उत्सव का प्रारंभ सुमिता दास गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना के गायन के साथ किया गया।
सावन माह का स्वागत समूह द्वारा वृक्षारोपण एवं सुंदरकांड पाठ के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सावन उत्सव में साँस्कृतिक कार्यक्रम, हाऊजी , दो लकी गेम,सम्मान समारोह किया गया।


साँस्कृतिक कार्यक्रम में सुमिता दास गुप्ता द्वारा सावन गीत, शम्पा सराफ द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किया। सुमन सिंह ,प्रिया गुप्ता और शांति लकरा द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया ।डॉ सुषमा पंड्या और कविता शर्मा जी के द्वारा मनभावन छत्तीसगढ़ गीत प्रस्तुत किया गया। साँस्कृतिक कार्यक्रम का पूरे सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया। सावन उत्सव का प्रमुख आकर्षण सावन सुंदरी का चयन लकी गेम और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से किया गया ।जिसमें
सावन सुंदरी का ताज सुमन सिंह के नाम आया, मेघा रानी ज्योत्सना शर्मा रहीं और बरखा रानी प्राची रहीं।


सावन सुंदरियों को पूर्व की सुंदरी अर्चना खलखो, शम्पा सराफ , सीमा शुक्ला ने ताज पहना कर सम्मानित किया। तीनों ने बहुत सारा गिफ्ट प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में लकी गेम में सभी सदस्यों की गरिमामयी भागीदारी रही और ने उपहार प्राप्त किया। समूह के
सभी सदस्यों के द्वारा मानव सेवा,महिलाओं के उत्थान और पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया गया और सावन उत्सव का भरपूर आनंद उठाया।
सावन उत्सव में झूमा गायन , संध्या दास,पूनम सिंह, कुसुम पाठक, लीला वर्मा, उर्मिला शर्मा, नीरा रायजादा , ममता हलदार ,आशा सिंह, पार्वती सिंह, कौशल्या सिंह, सुलोचना देवांगन, सीमा फनवीस ,अर्चना, प्राची , प्रिया, सुमन, आराधना पांडे, मंजुल, नेहा इत्यादि सखियों का योगदान और सहभागिता रही।
अंत मे गुरू विहार महिला सेवा सत्संग समूह की सचिव डॉ सुषमा पंड्या द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
00:03