

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने वाली योजना ‘अमृत भारत स्टेशन’ का शुभारंभ कर दिया. रेलवे और देश के लिए ये एक ऐतिहासिक बन गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी. बता दें कि पीएम मोदी अक्सर सार्वजनिक परिवहन को अतिआधुनिक बनाने पर जोर देते हैं. जिससे हर नागरिक को सुविधाजन यात्रा कराई जा सके. रेलवे देश के नागरिकों के लिए परिवहन का सबसे सस्ता और पसंदीदा साधन है. इसीलिए पीएम मोदी इसे आधुनिक और सुविधापूर्ण बनाने पर जोर दे रहे हैं. इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत की जा रही रही है. जिसके पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. वहीं इस योजना से देशभर में कुल 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा.
