कार में नशीला कफ सिरप लेकर बिलासपुर से रतनपुर जा रहे तीन नशे के सौदागर लगे कोनी पुलिस के हाथ, 240 शीशी कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद

निजात अभियान के तहत कोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बिलासपुर से कार में प्रतिबंधित नशीली कोडीन युक्त कफ से रतनपुर ले जा रहे तीन शातिर आरोपी पुलिस के हाथ लगे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की एक कार में बिलासपुर के तीन नशे के सौदागर प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर रतनपुर की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद कोनी पुलिस ने संतोष पेट्रोल पंप के आगे लक्की राजा ऑटो पार्ट्स के सामने नाकेबंदी कर कार की प्रतीक्षा की। थोड़ी देर में कार क्रमांक सीजी 10 एबी 6062 वहां पहुंची। कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। कार में तोरवा बिलासपुर निवासी सद्दाम खान और उसके साथ गणेश नगर निवासी मोहम्मद राजिक और शेख सलमान थे। तलाशी में कार से 240 नग प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुई और उनके पास से ₹4500 नगद एवं तीन मोबाइल भी मिले। पुलिस ने कुल 8 लाख 71 हज़ार 180 रुपये की जप्ती बनाते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!