शराबी युवक अपने ही परिवार के सदस्यों को तलवार की नोक पर डरा धमका रहा था। पोर्टर खोली सिरगिट्टी निवासी 60 वर्षीय राम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रोशन सिंह शराब पीकर आए दिन मारपीट करता रहता है। 1 अगस्त की शाम भी वह एक बार फिर शराब पीकर घर पहुंचा जहां उसने तलवार की नोक पर घर वालों से पैसे मांगना शुरू कर दिया। इस दौरान वो अपनी ही मां और पत्नी से मारपीट करते हुए गंदी गंदी गाली देने लगा। इसकी शिकायत खुद उसके पिता रामसिंह ने पुलिस से की। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रोशन सिंह को तलवार के साथ गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इधर हिर्री पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा है। कार्यवाही के दौरान 36 बॉक्स में रखी 311 लीटर देसी प्लेन शराब पकड़ी गई। पुलिस ने कुल 1728 पाव शराब जप्त किया। इस मामले में हिर्री पुलिस ने बेलमुंडी निवासी विक्रम कौशिक और आदित्य उर्फ आदि कौशिक को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस लगातार निजात अभियान चला रही है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिर तैनात किए हुए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलमुंडी में विक्रम कौशिक के पास भारी मात्रा में अवैध शराब है। सूचना के बाद पुलिस ने उसके घर पर रेड कार्यवाही की। पुलिस के साथ गांव के पंच ,सरपंच और कोटवार भी मौके पर पहुंचे । जांच में पता चला कि ओम कौशिक और आदि कौशिक ने मोटरसाइकिल में दो-तीन दिन पहले कुल 36 पेटी देसी शराब लाकर अपने घर में छोड़ा था। उन्हें प्रति पेटी शराब बेचने के लिए ₹500 कमीशन मिलना था। वह शराब को आसपास गांव में शराब कोचियों को बेचता था। कोचिये को प्रति पेटी में ₹4500 मिलता था, जिसमें से वह ओम और आदि को उसका हिस्सा दे देता। जांच के दौरान विक्रम कौशिक के घर से 36 पेटियों में रखे 1728 नग देसी मदिरा प्लेन बरामद हुआ। कुल 311.40 लीटर शराब की कीमत ₹1, 38,240 है । आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।