हेमू नगर तहसीलदार गली राजा गोस्वामी के घर के सामने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। हिंदुस्तान टेंट हाउस गली में रहने वाली गृहणी संध्या त्रिपाठी सोमवार को पैंडलवार हॉस्पिटल रिपोर्ट लेने गई थी। रिपोर्ट लेने के बाद वह ऑटो में सवार होकर तहसीलदार गली आई, जहां से वो पैदल अपने घर जा रही थी। उनके हाथ में हॉस्पिटल रिपोर्ट और थैला था। इसी दौरान सफेद रंग के अपाचे मोटरसाइकिल में सवार दो युवक आए और संध्या को अकेला देकर दोनों की नियत डोल गई। सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल में सवार दोनों मुड़कर महिला के पीछे गए और पीछे बैठे युवक ने महिला के गले में पहने 24 ग्राम सोने की चैन को खींचा और दोनों भाग गए। अचानक हुई घटना से महिला घबरा गई और वह चिल्लाते हुए उनके पीछे दौड़ी । दोनों चैन स्नैचर बंधवा तालाब की ओर भाग गए। महिला के गले से चेन छीनने वाला मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहने हुए था, जबकि उसके पीछे बैठे लुटेरे ने रेनकोट पहन रखा था। महिला ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में करते हुए बताया कि चोरी गए सोने की चेन की कीमत ₹49,000 है। यह घटना राजा गोस्वामी के घर के सामने हुई, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। पुलिस चेन स्नेचिंग की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। खास बात यह है कि यह घटना शाम करीब 5:45 को हुई। इस वक्त इस सड़क पर लोगों की अच्छी खासी आवाजाही होती है । वहीं सड़क पर दोनों और मकान बने हुए हैं फिर भी लुटेरे भागने में कामयाब रहे।