आकाश मिश्रा
1 अगस्त मंगलवार को संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित होना है, जिसमें भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ.ग. शासन शामिल होगे। इस दौरान सभाग के सभी 08 जिलों से लगभग 10,000 की संख्या में युवा सम्मिलित होगें।
इस दौरान शहर यातायात एवं मार्ग व्यवस्था बनाये रखने एवं जन सुविधा हेतु मोपका सरकण्डा रोड से वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा
01- कोरबा- सीपत की ओर से आने वाले लोग मोपका तिराहा, छठघाट पुल एवं
लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद से शहर प्रवेश कर सकेगें। 02- इसी प्रकार मोपका से सरकण्डा की ओर जाने वाले आर के नगर तिराहा से अपोलो रोड, चिंगराजपारा, शनिचरी, साइंस कॉलेज मोड या रामायण चौक, चाटीडीह होते हुये सरकण्डा रोड में शामिल होगे।
03- रतनपुर कोनी तुर्काडीह पुल, महामाया चौक एवं इंदिरा की ओर से आने वाले लोग
सेतु का उपयोग कर सकरी मंगला से शहर प्रवेश कर सकेंगे।
04- इसी प्रकार सरकण्डा से मोपका की ओर जाने वाले चांटीडीह, रामायण चौक या साईस कॉलेज मोड, शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आर के नगर तिराहा होते हुये मोपका
रोड में शामिल होगें। इस दौरान भारी वाहन एवं बिल्डिंग मटेरियल संबंधी समस्त वाहन व्हीव्हीआईपी कार्यक्रम के दौरान प्रतिबंधित रहेगें।