

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि तालापारा कादिर के मकान के पास जुए का फड़ सजा है। पुलिस ने रेड कार्यवाही की तो उनके हाथ सात जुआरी लगे, जिनके पास से 16,100 रु जप्त किए गए ।पुलिस सभी जुआरी को पड़कर थाने ले आई, जहां उनके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
ये है आरोपी
01. शेख जुनैद पिता शेख शहबुद्दीन उम्र 23 साल नि० अनुरागी मस्जिद तालापारा
02. इशाद अहमद पिता नियाज अहमद उम्र 28 साल नि0 फैजनगर तालापारा
03. नसीम अली पिता पीर अली उम्र 32 साल नि० तैबा चौक तालापारा
04. इम्तियाज करैशी पिता फयाज कुरैशी उम्र 40 साल नि० तालापारा
05. सरफराज कुरैशी पिता फयाज कुरैशी उम्र 28 साल नि० तालापारा
06. मोहम्मद शमी उल पिता मोहम्मद आफताब आलम उम्र 40 साल नि0 खानबाड़ी तालापारा
07. गुड्डू कुरैशी पिता नजीन कुरैशी उम्र 48 साल नि० तालापारा

इधर छत्तीसगढ़ भवन में जाम छलकाते राजनीति दल से जुड़े नेता पकड़े गए हैं, जिन्हें सिविल लाइन पुलिस थाने लेकर पहुंची और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
