

सरकंडा पुलिस ने चोरी के अलग-अलग दो मामलों को सुलझाते हुए चोरों को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए मुखबिर तैनात किया गया है। इन्हीं मुखबिरों से सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली थी कि डीएस कॉलेज के पास एक नाबालिक लड़का लाल- काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है । संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिक को पकड़ा तो उसके पास से पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 AJ 7073 मिला। पूछताछ में उसने यह मोटरसाइकिल डीएलएस कॉलेज के पास अटल आवास से चोरी करना बताया। मोटरसाइकिल चोरी का मामला सरकंडा थाने में दर्ज था। पुलिस ने नाबालिक को विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद किया।

सरकंडा थाना क्षेत्र के रॉयल टाउन गुलाब नगर मोपका में रहने वाली प्रीति कंवर नगर निगम द्वारा संचालित ALRM सेंटर जोन क्रमांक 7 बहतराई में काम करती है। उसने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात चोर ई रिक्शा में लगे बैटरी और चार्जर को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर राकेश सूर्यवंशी को पकड़ा, जिसके पास से दो नग बैटरी और चार्जर बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में मानिक चौरी निवासी किशन यादव को पकड़ा है, जिसके पास से 34 पाव देसी प्लेन शराब बरामद हुआ है। 6 लीटर से भी अधिक शराब की कीमत 2720 रुपए है। निजात अभियान के तहत पुलिस ने मिली सूचना के बाद यह कार्रवाई की।
