अवैध उत्खन्न में दिवंगत बच्चियों के मुआवजे पर सदन में अड़े विधायक रजनीश


बिलासपुर। सोमवार की सुबह सेंदरी के अवैध रेत घाट में नहाने गए तीन मासूम बच्चियों के दर्दनाक मौत के मामले को बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने विधानसभा पटल पर जोरशोर से रखा। उन्होंने दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए मृतक बच्चियों के परिवार को दस-दस लाख मुआवजे की मांग की। साथ ही जिले में चल रहे अवैध रेत के कारोबार पर कार्यवाही किये जाने की वकालत की। सदन में अपना पक्ष रखते हुए विधायक रजनीश ने कहा कि इन दिनों बिलासपुर जिला में अवैध रेत का कारोबार सरकारी संरक्षण में फल-फूल रही है इसमें सरकारी तंत्र और सरकार से जुड़े हुए लोग शामिल है और इसलिए लोगों की जानमाल की परवाह किये बिना नदियों की बेतरतीब ढंग से खुदाई की जा रही है। आये दिन दुर्घाटनायें घट रही है लोगों की जान जा रही है, इसके बाद भी सरकार इस अवैध कारोबार को संरक्षण देकर पालपोस रही है। सदन की पटल पर अपनी बात को प्रमुखता से रखते हुए विधायक रजनीश ने मांग की कि तत्काल प्रभाव से जिले में संचालित अवैध रेत खनन बंद होने चाहिए एवं रेत माफियाओं पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।


ज्ञात हो कि बेलतरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेंदरी के अवैध रूप से चल रहे रेत घाट में एक ही परिवार की तीन बच्चियों का डूबने की वजह से मौत हो गई। इस घटना से आसपास के लोगों में काफी रोष व्याप्त है, स्थानीय लोगों की यह मांग है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो अतः रेत के अवैध व्यापार पर तत्काल प्रभाव से नकेल कसा जाये। बेलतरा के विधायक भी इस विषय को लेकर काफी संजीदा है, वे घटना के दिन तत्काल मौके पर पहुॅचकर पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहे और उन्हें सांत्वाना देने का प्रयास करते रहे। उन्होंने पीड़ित परिजनों एवं ग्रामवासियों से अवैध घाटों को तत्काल बैन कराने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!