डॉ खूबचंद बघेल की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया माल्यार्पण


कांग्रेस कमेटी ( शहर/ज़िला) द्वारा 19जुलाई को कांग्रेस भवन में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न द्रष्टा, भ्रातृसंघ के संस्थापक ,समाज सेवक ,राजनेता स्व डॉ खूबचन्द बघेल जी की जयंती मनाई गई, और उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व डॉ खूब चन्द बघेल जी का जीवन संघर्ष पूर्ण रहा ,पहले आज़ादी की लड़ाई के लिए लड़े फिर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की मांग को लेकर लम्बा संघर्ष किया ,जब आंदोलन कर रहे थे तब एक अकल्पनीय घटना को अंजाम देने के लिए तत्पर थे , और उनका यह प्रण 01 नवम्बर 2000 को साकार हुआ , उनके आदर्शों के अनुरूप छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ” को लेकर काम कर रही है ,जिसमे ग्रामीण जनजीवन को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही है ,मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने एक सशक्त, विकासीत राज्य बनाने की बीड़ा उठाया है ,और एक खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाने जा रहे है ।
संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी,विनोद साहू ने कहा कि डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर एक युवा आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़ा ,1939 के कांग्रेस के त्रिपुर सम्मेलन में बड़ी जिम्मेदारी के साथ भाग लिया, गांधी जी से प्रभावित होकर उनके सभी आंदोलनों में भाग लिए ,जेल भी गये, आज़ादी के बाद प्रांतीय संसदीय सचिव बने ,विधायक और सांसद बने ,1969 में उनका निधन हो गया ,स्व बघेल जी ने जनजागरण करते हुए समाज मे ब्याप्त कुरीतियो को दूर करने के लिए नाटक के माध्यम से आंदोलन के माध्यम से दूर किया , उन्होंने छत्तीसगढ़ में एकता भाईचार का पैगाम दिया । उनका असमय निधन से बड़ी क्षति हुई ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी,विनोद साहू, विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप, माधव ओत्तलवार, ब्रजेश साहू,सुभाष ठाकुर, शांति उपाध्याय,पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,स्वर्णा शुक्ला ,प्रियंका यादव , त्रिवेणी भोई,काशी रात्रे, अखिलेश बाजपाई,वीरेंद्र सारथी, मनोज शर्मा,राजेश शर्मा,सावित्री सोनी,सुदेश नन्दिनी, चंद्रहास केशरवानी,गणेश रजक,दिनेश सूर्यवंशी , हेरि डेनियल,करम गोरख,दीपक रायचेल वार,भजन गांधी,अर्जुन सिंह,सत्येंद्र तिवारी,रामचंद्र क्षत्री,गौरव एरी,उमेश वर्मा,रामेश्वर साहू,प्रदीप खरे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!